विभाग ने शुरू की तैयारी घरों में लगेंंगे स्मार्ट मीटर

गोरखपुर,  शहर में कोई भी बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए विभाग फीडरवार मीटर लगाने की योजना पर काम कर रहा है। एक फीडर के सभी उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगने के बाद ही दूसरे फीडर के क्षेत्र में काम शुरू होगा।


एक लाख 72 हजार उपभोक्ताओं के घर लगेंगे मीटर


शहर में एक लाख 72 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। इस पर काम भी चल रहा है, लेकिन अलग-अलग इलाकों में मीटर लगाने से कई उपभोक्ताओं के छूटने की बातें सामने आई हैं। कार्य की रफ्तार भी सुस्त है। समीक्षा के दौरान योजनाबद्ध तरीके से मीटर लगाने पर सहमति बनी। इस पर अमल भी शुरू कर दिया गया है।


लगाए जा चुके हैं 31 हजार से अधिक मीटर


शहर में 31 हजार से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं। बिजली निगम के मीटर परीक्षण खंड ने 25 हजार से अधिक मीटरों का परीक्षण कर लिया है। 20 हजार से अधिक मीटर ऑनलाइन किए जा चुके हैं।


फीडर के अनुसार हो रहा काम


इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ई. यूसी वर्मा का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा था, लेकिन कुछ उपभोक्ताओं के छूटने का डर था। अब फीडर के अनुसार काम होने से सभी उपभोक्ता के घर मीटर लग सकेंगे।


कनेक्शन काटकर बढ़ाएंगे आसान किस्त योजना में पंजीकरण


आसान किस्त योजना के तहत एक महीने का समय बढऩे के बाद भी बकाएदार उपभोक्ता इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। उपभोक्ताओं के हित वाली इस योजना में पंजीकरण बढ़ाने के लिए बिजली निगम अब बीच में ही कनेक्शन काटने जा रहा है। इसके लिए जल्द ही गोरखपुर जोन में अभियान चलाया जाएगा।


क्यों आई कनेक्शन काटने की नौबत


गोरखपुर जोन के चार जिलों में करीब 12 फीसद उपभोक्ताओं ने ही आसान किस्त योजना के तहत अबतक पंजीकरण कराया है। कुल 724619 बकाएदार उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 14 जनवरी तक केवल 85394 उपभोक्ताओं ने ही योजना का लाभ लेने में रुचि दिखाई। 639225 बकाएदारों की राह विभाग अब भी देख रहा है। बकाया होने के बावजूद उपभोक्ताओं की ओर से कोई रुचि न दिखाने पर बिजली निगम सख्त कदम उठाने के मूड में है। इसके तहत योजना के प्रभावी रहने के दौरान भी कनेक्शन काटा जाएगा। इस संबंध में ई. मुख्‍य अभियंता देवेंद्र सिंह का कहना है कि बकाएदार उपभोक्ताओं के हित के लिए आसान किस्त योजना लांच की गई है। उन्हें इसमें पंजीकरण कराना चाहिए। अब बकाएदारों का कनेक्शन तेजी से काटा जाएगा।