बस्ती के गोटवा बाजार विद्युत उपकेंद्र नगर बाजार के चौबाह फीडर की लाइन ठीक करते समय संविदा लाइनमैन 42 वर्षीय आजिम गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
उपकेंद्र पर मौजूद अन्य कर्मियों ने बताया कि बार-बार चौबह फीडर ट्रिप कर रहा था। जिसे बृहस्पतिवार को सुबह आजिम सही करने लगा। इस दौरान उनका हाथ करंट के संपर्क में आ गया। जिसके बाद वह गंभीर रूस से झुलस गए।
वहीं जानकारी मिलते ही क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।